इटावा।लखना आज दिनांक 30 अगस्त 2024 को नित्यानंद विद्या निकेतन लखना के संस्थापक डॉ सूर्य प्रकाश त्रिपाठी की 14वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के प्रबंधक श्री सौरभ प्रकाश त्रिपाठी एवं डॉक्टर समीर प्रकाश त्रिपाठी जी ने अपने पूज्य पिताजी डॉक्टर साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं भावभीनी श्रद्धांजलि दी। तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बृजभूषण शर्मा एवं नित्यानंद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आर.एन. दुबे ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उनके समाज सेवी एवं सराहनीय कार्यों की भूरि -भूरि प्रशंसा की।
इस मौके पर उपस्थित विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने पुष्प अर्पित कर डॉक्टर साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा तथा बच्चों ने डॉक्टर साहब को पुष्प अर्पित कर एवं नमन करके उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।