*आज जिला पंचायत सभागार में जिला कार्यसमिति की मासिक बैठक सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू की अध्यक्षता में संपन्न हुई, इस बैठक को मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत माननीय अभिषेक यादव अंशुल ने जिला कार्यसमिति को संबोधित कर पार्टी की नीतियों एवं एजेंडा पर विचार रखे समाजवादी पार्टी श्रद्धेय नेताजी के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है, प्रशासन द्वारा किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने कहा जिले का संगठन पूरी तरीके से पूरे जिले में सक्रिय है, सेक्टर स्तर पर और बूथ स्तर पर जा जाकर समीक्षा बैठक की जा रही है, प्रशासन द्वारा बिजली चेकिंग के नाम पर सम्मानित जनता का उत्पीड़न किया जा रहा है समाजवादी पार्टी इस प्रकरण को लेकर धरना प्रदर्शन कर सड़कों पर उतरेगी, अभी से पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव कि रणनीति बनाकर तैयारी शुरू कर दी गई, सपा में जितना सम्मान वरिष्ठ नेताओं का है उतना ही सम्मान कार्यकर्ताओं का है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री अशोक यादव, विधायक राघवेंद्र गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव यादव, आशीष राजपूत नफ़ीसुल हसन अंसारी, लाखन सिंह जाटव, उदयभान सिंह यादव, सर्वेश शाक्य, बृजेंद्र यादव, अब्दुल अंसारी, मनीष यादव पतरे, लीलावती राजपूत, सीमा यादव आदि ने भी सम्बोधित कर अपने अपने विचार रखे
इस अवसर पर पार्टी के सम्मानित बरिष्ठ नेतागण पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महासचिव वीरू भदोरिया ने किया।