इटावा : जनपद के सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में अनावश्यक आर्बिट्रेरी परचेज, पेसमेकर धोखाधडी, गहन भ्रष्टाचार एवं अनावश्यक विदेश यात्राएं के आरोपी डाक्टर को पेसमेकर उपलब्ध कराने वाले आरोपी को इटावा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में थाना सैफई पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
वर्ष 2022 में डा0 समीर सर्राफ तत्कालीन असिस्टेन्ट प्रोफेशर कार्डियोलोजी विभाग UPUMS सैफई इटावा के विरुद्ध अनावश्यक आर्बिट्रेरी परचेज, पेसमेकर धोखाधडी, अनावश्यक विदेश यात्राएं एवं गहन भ्रष्टाचार करके विश्वविद्यालय को लाखों रुपये के लोकधन की वित्तीय हानि का मुक्द्म्मा दर्ज हुआ था, जिसके सम्बन्ध में सैफई पुलिस द्वारा अभियुक्त डॉ0 समीर सर्राफ पुत्र जितेन्द्र कुमार को दिनांक 07.11.2023 को गिरफ्तार किया गया था । एवं शेष प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी ।
इस खबर को विस्तार से देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें……..
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में रविवार को थाना सैफई पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान पीजीआई सैफई के गेट नं0 03 के पास से समय दोपहर 12.28 बजे पेसमेकर उपलब्ध कराने वाले आरोपी इन्द्रजीत कुमार पुत्र बाढूराम को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस पूछताछ में आरोपी द्वारा बताया गया कि वह कृष्णा हेल्थ केयर जो BIOTRONIK कम्पनी के पेसमेकर की आपूर्ति करती है में कार्य करता हूं । मेरा कार्य फर्म से पेसमेकर लेकर सम्बन्धित चिकित्सक को उपलब्ध कराना है वर्ष 2018 से पीजीआई सैफई के डा0 समीर सर्राफ द्वारा मरीजों को NON MRI पेसमेकर लगाकर MRI पेसमेकर का मूल्य मेरे माध्यम से परिजनों से वसूला गया ।
BIOTRONIK कम्पनी के MRI पेसमेकर का मूल्य लगभग 02 लाख रूपये तथा NON MRI पेसमेकर का मूल्य 80-90 हजार तक होता है । इस वसूली की अधिक धनराशि में से 10 प्रतिशत मुझे दिया जाता था और बताया कि उसके द्वारा डा0 समीर सर्राफ को लगभग 70-80 पेसमेकर उपलब्ध कराये गये हैं ।
रिपोर्ट – नितिन दीक्षित , एग्जीक्यूटिव एडिटर दूत समाचार