भरथना: कस्वे के अंतर्गत रेलवे क्रासिंग संख्या 20बी के समीप मोहल्ला मोतीगंज में वर्षों पुराना विशालकाय वृक्ष धराशाही हो गया. 2 दिनों से हो रही तेज हवाओं के साथ बारिश के कारण बीते बुधवार की रात एक पेड़ जमींदोज हो गया. जिससे स्टेशन की तरफ आने जाने वाले मुसाफिरों को भी दिकत्तों का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि मोहल्ला मोतीगंज में स्टेशन की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे वर्षों से एक पेड़ खड़ा हुआ था जो कि बीती रात कुदरत के कहर का शिकार हो गया. पेड़ के पास से विधुत लाइने भी निकली हुयी थी तथा पेड़ के पास विधुत पोल भी थे. पेड़ गिरने से आस पास के विधुत पोल समेत कुल 3 विधुत पोल भी टूटे है. तथा विधुत लाइने भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुयी है. विधुत लाइने क्षतिग्रस्त हो जाने के कारन मोहल्ला मोतीगंज समेत कई मोहल्लों की विधुत आपूर्ति देर रात से वाधित है. जिसके चलते स्थानीय निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
स्थानीय निवासियों की माने तो वर्षों पुराना विशालकाय वृक्ष राहगीरों के लिए धुप में एक मात्र छाया का सहारा हुआ करता था. स्टेशन जाने के लिए एक मात्र मुख्य मार्ग होने के चलते आवागमन के लिए राहगीरों तथा स्थानीय निवासियों को भी दिकातोंका सामना करना पड़ रहा है. पेड़ बीच रस्ते में गिरा होने की वजह से मार्ग अवरुद्ध है. लगातार हो रही बारिश के चलते पेड़ को हटाने में नगर पालिका कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ेगा साथ ही ऐसे मौसम में क्षतिग्रस्त हुयी विधुत लाइनों को दोबारा से दुरुस्त करना विधुत विभाग के लिए भी चुनौती भरा काम है. अब देखने वाली बात यह होगी कि कब तक इस पेड़ को हटाया जायेगा और कव तक रास्ता खुलने के बाद विधुत आपूर्ति बहाल हो सकेगी.