इटावा।माननीय अनुप्रिया पटेल जी केन्द्रीय मंत्री – भारत सरकार , भारत / राष्ट्रीय अध्यक्ष – अपना दल (एस) के निर्देशानुसार अपना दल (एस) इटावा की कार्यकारिणी ने हरिओम सिंह चौहान कार्यवाहक जिला उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में पंजाबी कॉलोनी , इटावा मे डेढ़ साल की नन्ही कायरा यादव ने केक काटकर तथा लडडू बांट कर विश्वकर्मा जयंती एवं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी की जन्म जयंती बडे हर्षोल्लास उल्लास के साथ एवं गोष्ठी कर मनायी ।
डा० हरीशंकर पटेल “राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य” अपना दल (एस) मुख्य अतिथि ने लार्ड विश्व कर्मा जी तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्वकर्मा जी सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा जी की सातवीं संतन , आप सृजन के देवता है आपको शिल्पकार , वास्तुकार या इंजीनियर कहे तो गलत नही है।
डा० हरीशंकर पटेल ने वडनगर में जन्में नरेन्द्र मोदी जी ने भारत के प्रधानमंत्री बन भारतीयों का विश्व में कद बढ़ाने के साथ साथ अनेकों ऐतिहासिक निर्णय लेकर सफलता पूर्वक कार्य करने में मुख्य भूमिका निभायी मुख्य वक्ता इन्जी० राजेश कुमार वर्मा (सेवा निवृत- अधिशाषी अधिकारी) सक्रिय सदस्य अपना दल (एस) ने विश्वकर्मा जी को सम्पूर्ण सृष्टि पर जीवन के संचालन के लिए जो भी कार्य किये वह सृजनात्मक है वह भगवान विश्वकर्मा की देन है आपने यशस्वी प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी जी को दीर्घायु होने की प्रार्थना भी की
अपना दल एस के जिला उपाध्यक्ष हरिओम सिंह चौहान , जिला सचिव – अरूण दुबे , डा० सुधीर सविता (पंकज) , निखिल सविता , देवांश चौहान, अनुज यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को आपके पदचिन्हों पर चलना चाहिए।