इटावा: देश में 2025 में आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप इवेंट में देश को गोल्ड मेडल दिलाने की तैयारी में जुटे हैं अजीत सिंह यादव के नगर में प्रथम आगमन पर पूर्व राज्य मंत्री /राष्ट्रीय कवि अशोक यादव,नगर पालिका अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू ,संस्कृति इंटरनेशनल विद्यालय के डायरेक्टर अंकित यादव, राजेश यादव सहित नगर के विभिन्न समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। अपने स्वागत से गदगद अजीत सिंह यादव ने कहा कि बहुत अच्छा लगता है जब देश के लिए मेडल मिलता है और जब गांव में सम्मान होता है तो दिल खुश हो जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में इतना स्पोर्ट्स का वातावरण नही में चाहता हुँ की अपने क्षेत्र के भी युवाओं को खेल में रुचि लेना चाहिए।
आगे उन्होंने कहा कि देश में होने वाली 2025 में वर्ल्ड चैंपियनशिप इवेंट में देश को गोल्ड मेडल दिलाने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि अगर खिलाड़ी पैरा में आना चाह रहे तो खिलाड़ियों के लिए अच्छा सुनहरा अवसर है और दिव्यांग खिलाड़ियों को अधिक से अधिक संख्या में खेल में भाग लेना चाहिए।कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्य मंत्री अशोक यादव ने बताया कि आगामी 8 अक्टूबर को अजीत का इटावा में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा 10 अक्टूबर को भरथना में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा जिसकी तैयारियां की जा रही है उन्होंने कहा कि नगर व देहात क्षेत्र में कोई अच्छा खिलाड़ी अगर आर्थिक स्थिति के कारण वह आगे नहीं बढ़ पा रहा है तो वह स्वयं और उनके छोटे भाई अजय यादव गुल्लू उसकी आर्थिक मदद करेंगे। सम्मान समारोह के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य नीरज यादव, एसआई नीरज यादव ,शुभम यादव,अंशु सिंह, राजीव यादव ,गोलू यादव, विनय यादव ,अरविंद यादव, राजेश पंडा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।