भरथना: कस्बे मोहल्ला मोतीगंज के विश्वास पैलेस में भरथना उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से फ़ूड लाइसेंसों के नवीनीकरण तथा नए लाइसेंसों हेतु कैंप का आयोजन किया गया. D.O. सतीश कुमार शुक्ला के निर्देशन में तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश सकारिया की अध्यक्षता में नगर के कई व्यापारियों के नए रजिस्ट्रेशन किये गए. तथा कई लाइसेंसों का नवीनीकरण भी किया गया.।
आपको बता दें कि कैंप के आयोजन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश सकारिया ने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी दी जिसमे बताया गया प्रत्येक खाद्य पदार्थ से जुडी दुकानों पर उनकी रजिस्ट्रेशन स्लिप चस्पा होनी चाहिए. तथा दूकान के बहार दुकानदार के नाम का बोर्ड भी लगा होना चाहिए. साथ ही दुकान में साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. इस आयोजन में प्रदीप पोरवाल रज्जन, सुनील पोरवाल पप्पू, किशन पोरवाल, सीबू पोरवाल, राम गुप्ता, अमन पोरवाल, हरिओम दुबे, नेक्से पोरवाल, जितेंद्र शर्मा आदि नगर के तमाम व्यापारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।