नगर पालिका परिषद इटावा के सफाई मित्र इटावा को स्वच्छ व सुन्दर इटावा लगे बनाने में
-डा० हरीशंकर पटेल – ब्रांड एंबेसडर
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर पालिका परिषद इटावा ने चलाया स्वच्छ फूड स्ट्रीट अभियान जिसमे पचराहा चौराहा से टिक्सी मंदिर तक वृहद रूप से सफाई अभियान चलाया।
डॉ हरिशंकर पटेल ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) इटावा – ने स्वच्छता अभियान में सफाई मित्रों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहां कि सफाई मित्र स्वयं गन्दगी में रहकर एवं कष्टों को सहकर जनपद इटावा को स्वच्छ इटावा – सुन्दर इटावा एवं इटावा वासियों को स्वस्थ रखने के लिए वीड़ा उठाये है।
इस कार्यक्रम में मुख्य सफाई एवम खाद्य निरीक्षक – राकेश कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक- नत्थी लाल कुशवाहा , स्वच्छ भारत मिशन इटावा के परियोजना विश्लेषक -जयबीर सिंह, डीपीएम – सुनील कुमार, क्लस्टर सुपरवाइजर -सुजीत कुमार,
एवं नगर पालिका परिषद के सफाई नायक – चंद्रशेखर , पवन, अंशुल, आशिफ, आम जनता वा सफाई मित्रों का विशेष योगदान रहा।