होटल की आड़ में जमकर चल रहा अवैध देह व्यापार का धंधा, होटल को बंद करवाने के सम्बंध में दर्जनों लोगों ने की शिकायत
इटावा – भरथना क्षेत्र के मुहल्लावासी सती मन्दिर, कस्बा व थाना भरथना, जनपद इटावा का OYO होटल उस समय चर्चा में आ गया, जब क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने सामूहिक शिकायत भरथना थाना दिवस में पहुंचकर कि , निवासियों ने बताया 26 सितंबर को भरथना थाने में एक लिखित शिकायत कर चुके है जिस शिकायती पत्र में लिखा है हम लोगों के मुहल्ले में ओयो नामक एक होटल संचालित है, जिसमें संचालक द्वारा होटल की आड में धडल्ले से देह व्यापार किया जा रहा है। जिसके चलते 24 घण्टे सैकडों लडके लडकियों का यहाँ आवागमन रहता है तथा इस अवैध कारोबार के एवज में होटल संचालक द्वारा लाखों रूपये की काली कमाई की जा रही है। अधिकांशतः सुबह होते ही स्कूल में पढ़ने वाले नवयुवक-युवतियां स्कूल बैग टांगकर अपने मुँह पर कपडा आदि बांधकर यहाँ प्रवेश करते हैं और अवैध शारीरिक सम्बन्धों को अंजाम देते हैं। जिसके चलते नगर व क्षेत्र के हजारों नवयुवक-युवतियां गलत मार्ग पर चल रहे है तथा सेक्स क्रिया के उपरान्त अनुपयोगी वस्तुओं को सडक पर फेंक देते हैं। हम लोग भले परिवार के लोग हैं, हम लोगों के यहाँ घर परिवार की महिलायें-बच्चे आदि का इसी मार्ग से आवागमन रहता है।
मुहल्ले में इस अवैध कारोबार के चलते मुहल्ले सहित समाज पर गलत प्रभाव पड रहा है। जिसके चलते उक्त होटल में हो रहे इस देह व्यापार को जनहित में बन्द करवाया जाना अतिआवश्यक है।वही शनिवार को थाना दिवस में दर्जन मोहल्ला के निवासी लिखित शिकायत करने पहुंचे जहां सहदेव सिंह का कहना है शिकायत के बाद होटल मालिक गाली गलौज करता है और झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दे रहा है । वही खुफिया कैमरे में एक बुजुर्ग ने होटल के अंदर चल रहे अवैध देह व्यापार के धंधे को उजागर किया । बुजुर्ग ने बताया OYO होटल कर्मी ऊपर जाता है तो अंदर से चीख की आवाज सुनाई देती है, होटल में जोड़ो का प्रवेश होता है और वह दो-तीन घंटे में बाहर निकलकर आते है, होटल में खाने की कोई व्यवस्था नहीं है ।
शिकायतकर्ताओं ने विषम परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए ओयो नामक होटल सती मन्दिर भरथना में हो रहे इस अवैध देह व्यापार को बन्द करवाकर सामाजिक जीवन व्यतीत करने में सहयोग करने की प्रार्थना की है ।
वही बता दे दो दिन पूर्व बकेवर के एक OYO नाम से प्रचलित होटल पर परिजनों के हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिक जोड़े को पकड़ा था, यह होटल एक प्राइवेट स्कूल से महज 150 मीटर की दूरी पर स्थित NH 19 पर बनी बिल्डिंग में संचालित हैं । इन दिनों जिले भर में सैकड़ों OYO नाम के टैग लगे होटल मानकों को ताक में रखकर नौनिहाल जिंदीगियों को खराब कर रहे है ।देखना यह होगा कि प्रशासन, भरथना एसडीएम ऐसे होटलों पर कब अपना सख्त रवैया दिखाते है और ऐसे मानक विरोधी होटलों पर अपना चाबुक चलाते है ।