44 जोड़ों ने एक साथ डाली आहुतियां : आर्य समाज मंदिर भरथना में चल रहे वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन 11 कुण्डीय यज्ञ के साथ समापन हुआ जिसमें सैकड़ों लोगों ने डाली आहुतियां

0
44

इटावा। भरथना 44 जोड़ों ने एक साथ डाली आहुतियां :
आर्य समाज मंदिर भरथना में चल रहे वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन 11 कुण्डीय यज्ञ के साथ समापन हुआ जिसमें 44 जोड़ों के साथ सौ से अधिक लोगों ने आहुतियां डाली।
यज्ञ के ब्रह्मा होशंगाबाद में सुप्रसिद्ध गुरुकुल का संचालन कर रहे आचार्य योगेन्द्र याज्ञिक जी द्वारा मंत्रों उच्चारण के साथ कराया गया। यज्ञ को संपन्न कराने के उपरांत आचार्य जी ने अपनी ओजस्वी वाणी से उपदेश दिए जो मानव जीवन में सार्थक हैं।


स्वामी प्रभुवेश जी महाराज ने कहा कि यज्ञ प्रतिदिन प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर पर करना चाहिए।
इस पावन उत्सव में आर्य समाज औरैया के प्रधान श्री सर्वेश आर्य जी , आर्य वीर दल के प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य श्री दिनेश आर्य जी ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया।
कार्यक्रम में पधारे विभिन्न राज्य के महानुभावों को सत्यार्थ प्रकाश प्रदान कर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर जिले के सभ्रांत लोगों की उपस्थिति रही जिसमे संस्कार भारती परिवार इटावा के पदाधिकारी, पूर्व चेयरमैन, पार्षद,एवं पत्रकार बंधुओं ने आर्य समाज को श्रेष्ठ समाज बताया।
आर्य समाज भरथना के पदाधिकारियों ने आए हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम समापन के अवसर पर आए हुए सभी महानुभावों को भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया। आर्य समाज मंदिर की तरफ से सभी पत्रकार साथियों का सम्मान किया गया।

इस आयोजन में प्रधान अरुण गुप्ता आर्य, मंत्री सत्यभान आर्य राजा, सत्येंद्र आर्य संजू, सीता आर्य, उषा आर्य, मनोरमा आर्य, अनुपमा गुप्ता,आदिती गुप्ता, आभा गुप्ता,ओम प्रकाश आर्य, मूलचंद आर्य, मोहन आर्य, राम लखन आर्य, वैभव आर्य,अतुल आर्य,अनिल आर्य,देवेंद्र भंसाली आर्य, नंदी आर्य, राजेश आर्य, अजय शर्मा, प्रभाकर गुप्ता, राजकमल गुप्ता, हरिओम पोरवाल, अन्नू गुप्ता, नागेश वर्मा, शिवम गुप्ता आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here