रामलीला में किरदार निभाने वाले मुस्लिम युवकों को आधार कार्ड में नाम बदलने पर किया गिरफ्तार

0
63

गाजियाबाद। हिंदू वन डसना देवी मंदिर में प्रवेश कर रहे तीन मुस्लिम के युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है पहचान छुपा कर डासना देवी मंदिर में प्रवेश कर मंदिर परिसर में रामलीला के लिए आए कलाकारों के साथ आरोपित रामलीला में सीता लक्ष्मण का किरदार निभाने आए थे डसना देवी मंदिर में रामलीला मंचन के लिए आए थे आधार कार्ड में हिंदू नाम लिखे होने की वजह से पुलिस को राहुल और नानक पर शक नहीं हुआ लेकिन वजीर खान के आधार कार्ड से पुलिस को शक होने पर पूछताछ की गई पुलिस को राहुल और नानक ने बताया कि वह मुस्लिम में वजीर को भरा नाम से पुकारने की वजह से आम बोलचाल में उसके मुस्लिम होने का पता नहीं चलता डसना देवी मंदिर में महंत ने मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाई हुई है मंदिर के महत्व नरसिंहानंद को पुलिस सुरक्षा मिली हुई है डसना देवी मंदिर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहती है 24 घंटे पुलिसकर्मियों का पारा मंदिर परिसर में रहता है 3 साल से मथुरा की मंडली रामलीला मंचन के लिए बुलाई जाती है बुधवार को रमा मंचन के लिए मथुरा से कलाकार आए थे पुलिस ने सभी की जांच की वजीर खान पर शक होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि राहुल और नानक भी मुस्लिम है पुलिस की टीम ने मथुरा जाकर जांच की तब सामने आया कि राहुल और नानक के परिवार में सभी लोगों के नाम हिंदू रखे हुए हैं पुलिस मैन रही है कि यह तृतीय धार्मिक भावनाओं को याद करने वाला है पुलिस मामले में जांच का दायरा बढ़ा रही है। देश और प्रदेश में हिंदू मुस्लिम की एकता का प्रतीक रामलीला में हो रहे कलाकारों द्वारा अभिनय दोनों ही समुदाय मिलकर करते चले आ रहे हैं उत्तराखंड के नैनीताल में भी हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल के तौर पर आसिफ अली नासिर हुसैन अनवर अकबर हुसैन खुदा बख्श जनक मारिच अंगद का अभिनय करते आ रहे हैं अनवर राजा पिछले करीब तीन दसों से नैनीताल की अलग-अलग ग्रामीणों को हिस्सा लेते आ रहे हैं शत्रुघ्न केवट विश्वामित्र शिव जी के रूप में भी अभिनय कर चुके हैं इतना नहीं फिरोजाबाद के एक गांव खैरगढ़ मैं साबिर दानिश राम का अभिनय करते चले आ रहे हैं बरेली के विडरमेयर थिएटर की रामलीला में कैसी खान शत्रुघ्न मोहसिन खान मेघनाथ अमन राजा और सादिक अंगद का अभिनय करते चले आ रहे हैं सवाल यह उठता है कि हिंदू की इस रामलीला में मुस्लिम संप्रदाय द्वारा किए जा रहे किरदार से आपत्ती क्या है हिंदू मुस्लिम समुदाय की एकता का प्रतीक माना गया परंतु जिस प्रकार श्री आदर्श रामलीला कमेटी की ओर से मंदिर परिसर में मथुरा से मंडली रामलीला मंचन के लिए आए इन कलाकारों ने अपने आधार कार्ड में नाम परिवर्तन करने की जो कोशिश की है यह निश्चित तौर पर हिंदू धर्म के प्रति कहीं ना कहीं शक की सुइयां जरूर दौड़ती हैं आखिरी नाम परिवर्तन करने की आवश्यकता क्या थी एसीपी वेव सिटी लिपी नगायच के मुताबिक पकड़े गए आरोपित मथुरा के मार्ट निवासी राहुल और नानक एवं मथुरा के घड़ी परसोती निवासी वजीर खान पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनों रामलाल मंचन में भाग लेकर प्रोग्राम करते हैं इससे पहले भी उनके पूर्वज इसी तरह रमा मंचन में अलग-अलग पत्रों का रोल करते रहे उनके पिता और दादा ने भी हिंदू नाम रख लिए थे पुलिस मैन रही है यह तृतीय धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है पुलिस मामले में जांच का धारा बढ़ा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here