इटावा – भरथना के प्रसिद्ध ओम श्री पागल बाबा गंगासागर धाम पर मंगलवार की शाम धूमधाम से पागल बाबा का जन्म उत्सव मनाया गया । बाबा के जन्मदिन के मौके पर मन्दिर को रंग बिरंगे गुब्बारों और जगमगाती लाइटों से सजाया गया, मंदिर के मुख्य न्यायसी श्याम सुंदर चौरसिया और भक्तों ने पूजा अर्चना करके केक काटकर पागल बाबा का जन्मदिन मनाया।
बाबा की जन्मदिन की खुशी में दूर-दूर से आए हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा का गुणगान किया, शाम करीब 09 बजे पागल बाबा को पालकी में बैठाकर पुष्प वर्षा करते हुए मंदिर परिसर में यात्रा निकाली गई तत्पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद भी वितरण किया गया । इस मौके पर मंदिर के मुख्य न्यायाधीश श्याम सुंदर चौरसिया ने बताया हमारे गुरुदेव पागल बाबा जी महाराज का भरथना में 27वा जन्मोत्सव मनाया गया है , भरथना में 1998 से निरंतर बाबा का जन्मदिन मनाया जा रहा है ।
बाबा ने खुद ही अपनी निजी जगह ओम श्री पागल बाबा गंगासागर धाम पर बना ली है पहले जगह बदलती रहती थी अब यह जगह उनकी ही है और हमेशा रहेगी। उन्होंने बताया हम सभी भक्त लोग उनके जन्मदिन पर केक काटकर बाबा को तिलक करते है और पालकी में बैठाकर फूलों की होली खेलते हुए यात्रा निकालते हैं । बाबा के जन्मदिन पर भक्त फर्रुखाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, औरैया, इटावा, जालौन, कुदरेल बहुत दूर दूर से भक्त आए हुए है ।