इटावा। इकदिल 16 अक्टूबर। सेवाश्रम जिलाध्यक्ष शिवभूषण सिंह चौहान के निधन से सेवाश्रम परिवार स्तब्ध और शोकाकुल है खाटू श्यामजी मंदिर परिसर इकदिल में आयोजित शोक सभा में सेवाश्रम प्रमुख चौधरी अमित त्रिपाठी एडवोकेट ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नम आंखों से कहा ।
मेजर पाण्डेय और धर्मेंद्र सिंह चौहान ने शोक सभा में स्वर्गीय शिवभूषण सिंह चौहान के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए कहा कि स्वर्गीय चौहान जिन्दा दिल इंसान थे
उपाध्यक्ष रामदास बाथम ने कहा कि सेवाश्रम कार्यकताओं में वह अपनी कार्यशैली से बेहद प्रिय थे कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने उनमें घुल-मिल जाने की उनमें अदभुत क्षमता थी जिला मंत्री बसन्त राजपूत ने कहा हमने अपने बड़े भाई को खो दिया है इस अवसर पर दिनेश चंद्र अग्निहोत्री इटावा नगर अध्यक्ष, शिवशंकर शाक्य बढ़पुरा ब्लॉक अध्यक्ष, गिरजेश सारस्वत लखना नगर अध्यक्ष, शशि वाला चतुर्वेदी उपाध्यक्ष जिला बार एसोशियशन, प्राची सक्सेना कोषाध्यक्ष सेवाश्रम, मनोज तिवारी सदस्य जिला कमेटी, शीनू कठेरिया, टीटू दिवाकर, जितेंद्र कुमार, रवि कुमार, आलोक यादव, गोविंद राजपूत आदि ने स्व. चौहान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।