इटावा- भरथना में संचालित कृषि उत्पादन मण्डी समिति किसानों की फसल उत्पादन बिक्री का एक मात्र प्रमुख केंद्र है,इस मण्डी में 30 से 50 किलो मीटर दूर दूर से किसान अपनी उत्पादित फसल को बिक्री करने आते हैं,और मण्डी प्रशासन और आढ़ती किसानों से मण्डी शुल्क आदि आढ़त कमीशन व कटौती के नाम पर कई प्रकार के कर बदलते हैं,बाबजूद इसके मण्डी को आने जाने वाला मार्ग वर्षों से जर्जर बना हुआ है,जिस पर आए दिन दुर्घटनाएं घटित होती रहतीं हैं,पर मण्डी प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही।
बीते दिन एक कृषक अपनी उत्पादित धान की फसल ट्रैक्टर ट्राली में भरकर बिक्री हेतु जब कृषि उत्पादन मण्डी समिति पहुंच रहा था,इसी बीच जर्जर मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली पलटते पलटते तो बची लेकिन रेंगते ट्रैक्टर ट्राली से धान के भरे बोरे सरक कर गिर गए और एक हादसा फिर टल गया।इस मार्ग पर निवास करने वाले सैकड़ों वाशिंदों और आढ़ती संघ ने कई वार मण्डी प्रशासन से उक्त जर्जर मार्ग निर्माण की मांग की लेकिन समय रहते मार्ग का निर्माण नहीं हो सका।जिसके कारण उक्त जर्जर मार्ग पर आए दिन घटना दुर्घटना और हादसे घटित होने के साथ टलते जा रहे हैं।