Homeप्रदेशबारिश का पानी भरा रहने से गरीब की दीवार ढही, घर तक...

बारिश का पानी भरा रहने से गरीब की दीवार ढही, घर तक आने जाने का रास्ता महीनों से जलमग्न

भरथना,इटावा- भरथना विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत वाहरपुर स्थित ग्राम बरीपुरा में बीते माह हुई शीटर में लगातार बारिश के चलते गांव समेत गलियों में बरसाती पानी भर गया। जिसकी समय रहते निकासी नहीं होने के कारण और लगातार पानी भरा रहने से गांव के गरीब ग्रामीण सुरेश चंद पुत्र धनीराम के घर की कच्ची दीवार बीते दिन धराशाई हो गई।सुरेश चंद ने बताया कि बरसात का पानी गली में शुरू से भरा रहने से उसके घर की दीवार गिरी है साथ ही गली में पानी भरा रहने के कारण परिवार को गंदे सड़े पानी में घुस कर आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सुरेश चंद्र ने महीनों से भरे बरसाती पानी का निकास कराए जाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular