इटावा। भरथना नगर के मोहल्ला गांधीनगर में टेसू और झिझिया की ढोल नगाड़ों के साथ बड़े ही धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ शादी हुई संपन्न। टेसू और झिझिया की शादी पूरे हिंदू रीति रिवाज और वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न हुई आपको बताते चलें कि वर पक्ष की तरफ से देव पोरवाल के साथ उनकी मित्र मंडली की टीम नाचते झूमते गाते बारात को लेकर वधू पक्ष कनक पोरवाल के दरवाजे पर पहुंचीं दरवाजे पर पहुंचते ही वधू पक्ष के लोगों ने बारातियों का फूल मला पहनाकर स्वागत किया। आए हुए सभी दोनों पक्षों को नाश्ता और खाना खिलाया गया नाश्ता और खाने-पीने की सुंदर व्यवस्था को सभी ने खूब सराहा बहुत ही सुंदर व्यवस्था रही।
इस खास मौके पर पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब के अध्यक्ष अनुराग पोरवाल की मौजूदगी में विवाह संपन्न हुआ।
इस अवसर पर बराती और घराती दोनों पक्षों से विशाल चौबे, संतोष वर्मा, डॉक्टर चांदी, जीसू पोरवाल, गौरव पोरवाल, सुधीर पोरवाल, सुनील शारदा, अनु दीक्षित,भानु प्रताप वर्मा, राजेश पोरवाल, सत्यभान राजा गुप्ता, सतीश पोरवाल, गोविंद पोरवाल सुनील पोरवाल और बहुत सारे बारातियों ने भरपूर आनंद लिया।