गुरु तेग बहादुर ओवर ब्रिज से चौधरी पंप तक अवैध रूप से सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर,इटावा सासंद के पास पहुंचा व्यापार मंडल,इन बाजारों को नुमाइश में शिफ्ट करनें की रक्खी मांग

0
37

इटावा आज उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारी इटावा सांसद मा.जितेंद्र दोहरे से मिलने उनके आवास पहुंचे, उनकी मांग रक्खी कि शहर के गुरूतेग बहादुर ओवरब्रिज से लेकर चौधरी पंप के बीच खाली पड़ी सरकारी जमीन में बकायदा टीन आदि डालकर अतिक्रमण किया जा रहा है, चूकिं यह स्थान बहुत व्यस्ततम यातायात के बीच है, आस पास स्कूल आदि भी हैं तथा घनी आबादी वाला क्षेत्र है, इस क्षेत्र में कस्तूरबा गांधी महिला छात्रावास भी है ,इसलिए यहां अक्सर दुर्घटना की भी संभावना रहती है, रामनगर रेलवे फाटक बंद होनें से यहां यातायात का दबाव और बड़ गया है, इसलिए यहां अवैध रूप से बन रहे बाजारों को हटाया जाये,स्थानीय सभासदो सहित स्थानीय निवासियों नें भी इसे हटाने की मांग रक्खी,व्यापारी नेताओं का कहना था कि बाहर से आये अतिक्रमण कारी सरकारी जमीनों पर कब्जा कर स्थानीय व्यापारियों को नुकसान करते हैं, व्यापार मंडल मांग करता है कि इन बाहर से आये व्यापारियों को नुमाइश मैदान में नुमाइश के समय ही जगह दी जाए,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here