धनबाद: अन्तरर्राज्यीय मैथन चेकपोस्ट से पुलिस ने दो अलग-अलग वाहनों से क्रमशः 138000 एवं 1000000 रुपए की बरामदगी की । जिसकी सूचना इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जांच अधिकारियों ने दे दी है।
बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धनबाद की सीमा पर बने विभिन्न चेक पोस्ट पर जांच के दौरान आज कैश समेत मादक पदार्थ ( बियर) को जब्त किया गया है।
पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे मैथन चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान अन्तरर्राज्यीय मैथन चेकपोस्ट से तीन अलग-अलग वाहनों से क्रमशः 225940 रुपया, 50000 रुपया एवं 20 बॉटल बियर बरामद कर जप्त किया गया है।
मैथन डैम स्थित अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट से एक वाहन से 2 लाख 91 हजार 500 रुपया बरामद किया गया है । मैथन स्थित दोनों अन्तर्राज्यीय चेकपोस्ट मिलाकर कुल 567440 रूपया बरामद किया गया है ।
इसके अतिरिक्त बरवाअड्डा थाना क्षेत्र से वाहन जांच के दौरान टीम ने एक बाइक से दो लाख रुपये को जब्त किया। इसके अलावे बैंक मोड थाना क्षेत्र में जांच के दौरान 8 लाख 76 हजार रुपये को जब्त किया है। सभी बरामद रकम को जब्त कर ट्रेजरी में जमा कराया गया है।
वही गोविंदपुर थाना में आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए गोविंदपुर थाना प्रभारी के साथ सभी पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव संबंधित कार्यों, वारंट कुर्की का निष्पादन, शराब तथा संवेदनात्मक पदार्थों की छापामारी तथा वाहन चेकिंग के लिए कहा गया एवं क्षेत्र में भ्रमणशील रहने तथा चुनाव संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर गंभीरता पूर्वक कार्य करने की हिदायत दी गई ।