Homeप्रदेशधान से भरी पिकअप पलटी दो किसान घायल:चालक भागा, ओवरटेक के चक्कर...

धान से भरी पिकअप पलटी दो किसान घायल:चालक भागा, ओवरटेक के चक्कर में ऊसराहार मार्ग पर पलटी पिकअप

भरथना,इटावा- भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ऊसराहार भरथना मार्ग स्थित ग्राम नगला भारा के समीप शनिवार की सुबह करीब 6 बजे ऊसराहार की ओर से धान से भरी अनियंत्रित रफ्तार दौड़ी आ रही एक पिकअप सड़क किनारे पलट गई,जिसका चालक घटना स्थल पर पिकअप को उसी हाल में छोड़ कर भाग निकला,उक्त घटना में दो किसान वीरपाल 45 बर्ष और जयचन्द 48 बर्ष निवासी सौरिख जनपद कन्नौजघायल हो गई जबकि एक अन्य किसान अजय पाल 50 बर्ष मामूली चोटिल हो गया।

घटना स्थल पर सुबह मॉर्निंग वॉक के समय दौड़ लगा रहे,ग्राम नगला भारा उमरसैंडा निवासी युवक देवेंद्र यादव,अनुज यादव, ध्रुव यादव,रोहित यादव, निखिल यादव आदि युवकों ने बताया कि उक्त पिकअप ऊसराहार की ओर से भरथना कृषि मण्डी उत्पादन समिति में अपनी धान की फसल बेचने जा रही थी,पिकअप में सौरिख निवासी चालक समेत चार किसान सवार थे,पिकअप अनियंत्रित रफ्तार आई और एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में पिकअप पलट गई। और चालक मौके से भाग निकला,घटना में दो गम्भीर और एक मामूली समेत तीन किसान घायल हो गए। घटना की सूचना पर युवकों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को पिकअप से निकाल कर इलाज के लिए चिकित्सालय भिजवाया।

RELATED ARTICLES

Most Popular