Homeप्रदेशदाम्पत्य जीवन में प्रेम का प्रतीक है करवाचौथ, हर्षौल्लास से मनाया गया...

दाम्पत्य जीवन में प्रेम का प्रतीक है करवाचौथ, हर्षौल्लास से मनाया गया पति दीर्घायु पर्व

भरथना,इटावा। दाम्पत्य जीवन में एक-दूसरे के प्रति प्रेम और समर्पण का प्रतीक करवाचौथ उत्सव बडे ही हर्षोल्लास व उमंगतापूर्ण वातावरण में मनाया गया। पति की दीर्घायु के साथ पवित्र सुहाग की कुशलता की मनोकामना के लिए सुहागिनों ने पूरे दिन निर्जला उपवास रखकर हाथों में मेंहदी समेत 16 श्रृंगार की साज-सज्जा के बीच रात्रि 8ः14 बजे चन्द्रदर्शन करके पूजन अर्चन व भोग प्रसाद अर्पण किया व चन्द्रदेव को अर्घ्य दिया।

तदुपरान्त ईश्वर से सर्वकल्याण की कामना के साथ पति का तिलक वन्दन व जलपान करके बडे ही श्रद्धाभाव के साथ दाम्पत्य जीवन में एक-दूसरे के प्रति प्रेम और समर्पण के पवित्र उत्सव करवाचौथ का निर्जला व्रत पूर्ण किया।

Advertisement

रविवार को अखण्ड सौभाग्य व दाम्पत्य जीवन के अटूट प्रेम का प्रतीक करवाचौथ के पावन पर्व को सुहागिनों ने बडे ही श्रद्धाभाव से हर्षाेल्लास व उमंगतापूर्ण माहौल में मनाया और अपने-अपने पति का तिलक वन्दन किया। पारस्परिक प्रेम के प्रतीक करवाचौथ की तैयारियों को लेकर महिलायें बीते करीब 4-5 दिन पहले से ही ब्यूटी पार्लरों,साडी सेण्टरों,श्रृंगार के प्रतिष्ठानों आदि से खरीददारी में उत्साहित होकर व्यस्त थीं। पूजन अर्चन उपरान्त सपत्नी प्रसन्नचित्त मुद्रा में दम्पत्ति शिवसागर सिंह,दिनेश कुमार,अंकुर चौहान, विपिन यादव,नीरज यादव, रोहित कुमार आदि ने सेल्फी फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular