जल के बिना जीवन सूना-इंजी० राजे कुमार वर्मा – सेवानिवृत अधिशाषी अभियंता , लघु सिंचाई , लखनऊ स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में इटावा को प्रथम लाने में कोई कोर कसर नही छोड़ेंगे

0
56
  • इटावा।इरफान हुसैन “सभासद” वार्ड सबित गंज इटावा दिनांक :- 25-10-2024 नगर पालिका परिषद इटावा के सहयोग से स्वच्छ भारत मिशन के तहत केन्द्र एवं राज्य की योजनाओं के विस्तार के लिए सबित गंज वार्ड में प्लास्टिक हटाओ , सेप्टिक टैंक और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी के लिए साबित गंज के लोगों को जागरूक कर वार्ड के सामाजिक कार्यकत्ताओं को सम्मानित किया गया।
    कार्यक्रम के अध्यक्ष इरफान हुसैन – सभासद वार्ड साबित गंज ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में अपने वार्ड को प्रथम स्थान दिलाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
  • इंजी० राजे कुमार वर्मा – सेवानिवृत अधिशाषी अभियंता , लघु सिंचाई , लखनऊ ने जल के महात्व पर बताया जल के बिना जीवन सूना है इसलिए जल की बचत करे , समर का दोहन बन्द करें ।
    डा० हरीशंकर पटेल ” ब्राण्ड एम्बेसडर स्वच्छ भारत मिशन ने स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वच्छता से अनेकों बीमारियों का नाश होता है।
    स्वच्छ भारत मिशन के डीपीएम सुनील कुमार , जयवीर सिंह- परियोजना विश्लेषक एवं सुजीत- कलेस्टर सुपर वाइजर आईटीसी ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं सेप्टिक टैंक तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के प्रति लोगों को जागरूक किया
    इस अवसर पर वी० पी० श्रीवास्तव एडवोकेट हाईकोर्ट , नगर पालिका परिषद , इटावा के राकेश कुमार- मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक , नथ्थी लाल कुशवाहा – खाद्य एवं सफाई निरीक्षक उपस्थित रहे।
    कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से -रामरूप – सफाई नायक वार्ड साबितगंज , शैलेन्द्र कुमार एवं आशीफ आदि रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here