दीपावली के त्योहार पर मिलावट-क्षेत्र में सैकड़ो धधक रही भाटिया, इन ठिकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई नहीं

0
41

उत्तर प्रदेश के इटावा मे दीपावली त्यौहार आते ही गांव गली मोहल्ला मे दूध से खोवा-पनीर तक में मिलावट, जहरीला जानते हुए भी इन ठिकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई नहीं..?

दीपावली त्यौहार पर मांग अधिक और आपूर्ति कम, फिर भी लोगों की पहुंच तक है दूध, खोवा और पनीर रंग विरंगी मिठाईयां। कहां से रहा है इतना दूध कि दिपावली त्यौहार में हरेक की मांग को पूरा किया जा रहा है। मार्केट में देखा जाए तो दूध के साथ ही पनीर, खोवा और की मिलावटी मिठाई दुकानों में सज रही। दूध से बने सामान कहां से रहे हैं, इसका पता लगाने के लिए मीडिया की टीम आगे बढ़ी तो सूत्रों से पता चला कि भरथना थाना क्षेत्र के समसपुरा गाँव व नगला सुखी भरथना कस्बा व लवेदी थाना क्षेत्र उग्गरपुरा व अन्य स्थान पर इसके अलावा इकदिल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत विरारी गाँव व इकदिल व मानिकपुर मोङ समेत अन्य स्थानो पर सेकङो आग की भट्टी धधक रही हैं। भट्टियों पर बड़े-बड़े कंटेनर में सैकड़ों लीटर सफेद तरल को उबाला जा रहा है। कंटेनर में उबाला जा रहा तरल कहने को दूध है, लेकिन अधिकतर जगहों पर पूरी तरह से मिलावटी। इसी से खोवा, पनीर मिठाईयां‌ तैयार की जा रही है। इन ठिकानों पर जिला प्रशासन के साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग भी सामानों को जांच की अभी तक कोई जहमत नहीं उठा रहा है। दीपावली के त्योहार पर मिठाई पनीर खोवा के नाम पर बाजारों जहर बेचा जा रहा है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here