Homeप्रदेशहाइवे पर महिला को मारी गोली,मामला संदिग्ध

हाइवे पर महिला को मारी गोली,मामला संदिग्ध

जसवंतनगर,इटावा- जसवंतनगर थाना क्षेत्र के नगला केशो के समीप एक महिला ने गाँव के ही लोगो पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसे गोली मारकर घायल कर दिया है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है तथा मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है जानकारी के अनुसार 21वर्षीय शिवानी कुमारी पत्नी कुलदीप यादव नगला कैशो के रहने वाली ने थाने में तहरीर दी कि सोमवार की दोपहर लगभग 2:35 बजे कार से जसवंतनगर की ओर गाँव जा रहे थे तभी बाइक सवार हमलावर आये जिन्होने गाडी रूकवाकर मेरे ऊपर फायर कर दिया जिससे गोली मेरे हाथ की उंगली में लगी जिससे मैं घायल हो गयी।

Advertisement सम्पर्क सूत्र – 8650921188, 8650931188

हमलावर मेरे पति कुलदीप यादव की हत्या करना चाहते है। वही उसका यह भी आरोप है कि गोली गांव के एक नामजद ने अपने साथियों द्वारा चलायी गयी है। इससे पूर्व में भी हमलावर सैफई पीजीआई परिसर में कुछ माह पहले प्राणघातक हमला कर चुके है। प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह ने बताया मामला सदिग्ध प्रतीत हो रहा हर पहलू पर जांच पड़ताल की जा रही है इन दोनों पक्षों की पहले से ही रंजिश चली आ रही है एक दूसरे पर मुकदमा भी लिखना चाहते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular