Homeप्रदेशयातायात माह:दूध टैंकर से कुचल कर इटावा में दरोगा की मौत, यातायात...

यातायात माह:दूध टैंकर से कुचल कर इटावा में दरोगा की मौत, यातायात माह सुरक्षा के प्रथम सप्ताह में टैंकर ने दरोगा को रौंदा

इटावा- इटावा जनपद की कोतवाली भरथना कस्बा अन्तर्गत जवाहर रोड स्थित निर्माणाधीन इटावा-कन्नौज हाईवे पर संचालित प्राइवेट बस स्टैंड के समीप सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे भरथना कस्बा की पुलिस चौकी में सेकेंड अफसर के रूप में तैनात बाइक सवार उपनिरीक्षक रहीश पाल यादव 55 बर्ष पुत्र राम सिंह यादव निवासी ग्राम सैलार थाना एटा देहात की ऑन ड्यूटी की दूध टैंकर से कुचल कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि घटना को अंजाम देकर चालक अपना दूध टैंकर मौके पर खड़ा छोड़कर भाग जाने में सफल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह,क्राइम स्पेक्टर दिनेश मिश्रा,एसएसआई जयसिंह भरी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए और जांच पड़ताल कर दुर्घटना में सामिल दूध टैंकर समेत एक अज्ञात बाइक को कब्जे में लेकर मृतक दरोगा के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑन ड्यूटी दरोगा रहीश पाल कोतवाली से निकले और अपनी बोल्ट मोटर साइकिल से नियमित रूटीन बैंक चेकिंग को जा रहे थे,जैसे ही दरोगा उक्त स्थान पर पहुंचे इसी बीच एक अज्ञात बाइक सवार युवक ने रोंग साइट आकर दरोगा की बाइक में टक्कर मारदी जिससे दरोगा रहीश पाल की बाइक डिसबैलेंस हो गई जिसके कारण दरोगा बगल से गुजर रहे दूध टैंकर के पिछले टायर के नीचे गिर गए जिससे दबकर दरोगा की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसके सम्बन्ध में दरोगा के परिजनों को सूचित किया गया है।

Advertisement सम्पर्क सूत्र – 8650921188, 8650931188

*दुर्घटना में दरोगा की मौत से परिजनों में कोहराम* *=पुलिस अधिकारियों ने दरोगा के घर फोन पर दी घटना की सूचना

भरथना,इटावा- भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला जवाहर रोड स्थित इटावा-विधूना प्राइवेट बस स्टैंड के निकट यहीं से शुरू हुआ निर्माणाधीन इटावा-कन्नौज हाईवे पर यातायात माह के प्रथम सप्ताह में सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे भरथना कोतवाली की कस्बा पुलिस चौकी पर सेकेंड अफसर के रूप में तैनात उपनिरीक्षक रहीश पाल सिंह यादव 55 बर्ष पुत्र राम सिंह यादव निवासी ग्राम सैलार थाना एटा देहात की दूध टैंकर के पिछले टायर से कुचल कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।यातायात माह सुरक्षा के प्रथम सप्ताह में सड़क दुर्घटना में ऑन ड्यूटी दरोगा की मौत का मुख्य कारण रोंग साइड से आई एक अज्ञात बाइक चालक की दरोगा की बोल्ट में टक्कर लगना बताया जा रहा है जिसके कारण दरोगा डिसबैलेंस होकर बगल से गुजर रहे दूध टैंकर की नीचे गिर गए और टैंकर उनके ऊपर चढ़ गया जिससे दरोगा रहीश पाल सिंह की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतक दरोगा रहीश पाल का फाइल फोटो

घटना के बाद दरोगा की बोल्ट मोटर साइकिल में टक्कर मारने वाला बाइक सवार युवक अपनी बाइक मौके पर छोड़कर भाग निकला,इसी बीच दुर्घटना में सामिल दूध टैंकर का चालक भी अपना दूध टैंकर मौके पर छोड़कर भाग जाने में सफल हो गया।घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा,पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान,प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह,क्राइम स्पेक्टर दिनेश मिश्रा,एसएसआई जयसिंह भारी पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुंच गए और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटना स्थल से दुर्घटना में सामिल दूध टैंकर और अज्ञात बाइक को कब्जे में लेकर दोनों चालकों की तलाश शुरू करते हुए मृतक दरोगा के शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया है।

घटना स्थल पर भारी संख्या मे मौजूद पुलिस बल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि दरोगा रूटीन ड्यूटी के चलते बैंक चेकिंग पर जाने को कोतवाली से निकले थे लेकिन सड़क दुर्घटना की शिकार हो गए। घटना में साथी दरोगा की मौत से पुलिस महकमे में शोक व्याप्त है बाबजूद पुलिस के सम्बन्ध में गहनता से जांच में जुटी गए और पीड़ित परिजनों के दुख में सामिल है। घटना के सम्बन्ध में मृतक दरोगा के परिजनों को फोन से सूचना भेजी गई है। जिसकी खबर सुनकर मृतक दरोगा परिजनों में बेटा अवनीश,अंकित और बेटी शिवानी के अलावा पत्नी उर्मिला समेत भाई बलजीत पाल सिंह,कुशल पाल सिंह आदि परिजनों में बुरी तरह कोहराम मचा हुआ है।*दुर्घटना के पीछे दो प्रमुख कारण प्रकाश में आए हैं ।

( प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहला कारण इटावा-कन्नौज हाईवे निर्माण को लेकर लंबे समय से सड़क को उखाड़ कर छोड़ देना,और लंबे समय से सड़क का निर्माण नहीं कराना,जिसके कारण वाहनस्वामी गड्ढों में हिचकोले खाकर निकल पा रहे हैं।दूसरी कारण यातायात माह के चलते रोंग साइड से आए युवक द्वारा सही साइड पर जा रहे बाइक से दरोगा की बोल्ट मोटर साइकिल में टक्कर मारना,जिससे दरोगा डिसबैलेंस होकर बगल से गुजर रहे दूध टैंकर के नीचे आना बताया जा रहा है।)

RELATED ARTICLES

Most Popular