Homeप्रदेशअज्ञात कारणों के चलते विवाहिता सेंगर नदी में कूदी मौत

अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता सेंगर नदी में कूदी मौत

अजीतमल /औरैया- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में मृतिका कामिनी 30 वर्ष पुत्री लखमी चंद्र निवासी फफूंद जनपद औरैया की निवासी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपने घर से पति के साथ इटावा जा रही थी तभी रास्ते में अज्ञात कारणों से विवाहिता ने नदी में कूद गई जिससे उसकी मौत हो गई।

Advertisement सम्पर्क सूत्र – 8650921188, 8650931188

मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती को उसके पति ने धक्का मारकर नदी में फेंक दिया है। मृतका की शादी 6 माह पूर्व अमित पुत्र रामचंद्र निवासी इटावा के साथ हुई थी। नदी में कूदने की सूचना पर आनंद-खनन में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular