जसवन्तनगर,इटावा।- जसवन्तनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म किया गया जिसके बाद वह किशोरी गर्भवती हो गई किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ बलात्कार और पॉस्को एक्ट के मामला दर्ज कर जेल भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि किशोरी के साथ लगभग आठ माह पूर्व दुष्कर्म किया गया था जिसका मुकद्दमा अगस्त माह में जिला कन्नौज के गाँव नगला दुर्गा थाना विशुन गढ़ के रहने वाले सोनू पुत्र ब्रजेश उर्फ जुगाड़ी लाल के खिलाफ दर्ज किया गया था जिसमें पुलिस द्वारा नामजद आरोपी को लगभग चार माह बाद जमुना बाग समीप से गिरफ्तार कर पाँस्को एक्ट में जेल भेजा है।