Homeप्रदेशघर में घुस मारपीट करने पर किया गिरफ्तार

घर में घुस मारपीट करने पर किया गिरफ्तार

भरथना,इटावा- भरथना पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने वाले एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना भरथना पुलिस द्वारा गयी कार्यवाही मेंबीती तिथि 2 को ममता देवी पत्नी उम्मेद सिंह निवासी ग्राम मेंदीपुरा थाना भरथना पर तहरीरी दी कि बीती एक अक्टूबर को समय सुबह करीब 8 बजे सुदीप उर्फ लालू पुत्र स्व. जनवेद सिंह ने अपने भाई व अपनी पत्नी के साथ मिलकर पीड़िता के पुत्र शिवान्कू के साथ मारपीट करने लगे,विरोध करने पर पुत्र का कान अपने मुंह से काट लिया तथा पुत्र को बचाने पीड़िता ममता व उसके पति उम्मेद सिंह के साथ भी मारपीट करते हुये जान से मारने की धमकी देकर चले गये थे।

Advertisement

तहरीर के आधार पर थाना भरथना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर नामजद की तलास शुरू करदी।वांछित,वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले निर्देशों के क्रम मे सोमवार को थाना भरथना पुलिस टीम थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी। इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त सुदीप उर्फ लालू पुत्र स्व.जनवेद सिंह को ग्राम मेंदीपुरा से समय सवा 10 बजे गिरफ्तार किया गया जेल भेजा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular