अभियुक्तों के कब्जे से जेब काटकर अर्जित किये गये रुपये, 01 मोटर साइकिल, चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण किये गये बरामद..
इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया 03 व्यक्ति लोकासाई नहर पुल के पास बैठकर चोरी करने की योजना बना रहे थे , जिनको चेकिंग के दौरान थाना फ्रेण्डस कालोनी एवं थाना बसरेहर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया है ।
इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण 01 सब्बल, 01 आरी, 01 टार्च, 01 पेंचकस, 01 प्लास, 01 कटर, एवं एक मोटरसकिल सुपर स्प्लेण्डर, 15,500/- रुपये नकद बरामद किये गये है ।एसएसपी ने बताया तीनों ने कबूल किया है टप्पेबाजी करके लोगों की जेब काट लेते है, इन्होंने भरथना, बकेवर, जसवंतनगर क्षेत्र में लिफ्ट लेकर बाइक सवारों की जेब से क्रमशः 40 हजार , 50 हजार , 20 हजार रुपए चोरी किए है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-1. अशोक गिहार पुत्र भूप सिंह निवासी कोकपुरा थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा उम्र 50 वर्ष ।
2. राजीव पुत्र हुकुम सिंह निवासी कोकपुरा थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा उम्र 29 वर्ष ।
3. नीलेश उर्फ कऊआ पुत्र रामपाल निवासी कोकपुरा थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा उम्र 30 वर्ष ।