सांड के हमले से घायल हुए पूर्व प्रधान ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

0
42

भरथन: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ढकपुरा में उस समय शोक की लहर दौड़ गयी जब चार बार प्रधान रह चुके गाँव के पूर्व प्रधान अतर सिंह शाक्य की मौत की खबर ग्रामीणों को मिली। लगातार चार बार प्रधान रहे पूर्व प्रधान को खेतों पर सांड ने गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिनकी एक सप्ताह तक चले उपचार के दौरान मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गयी. एक कार्यकाल के दैरान इनकी पत्नी गीता सिंह शाक्य भी प्रधान रही. बीते 11 नवम्बर को पूर्व प्रधान अतर सिंह शाक्य अपने खेतों पर गए थे जहां पर आवारा सांड द्वारा उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. परिजनों द्वारा उन्हें उपचार के लिए सैफई ले जाया गया था जिनकी बीते रविवार की शाम को दुखद मृत्यु हो गयी. जैसे ही परिजनों तथा ग्रामीणों को मौत की खबर मिली परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था वहीँ ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गयी. थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

फोटो- फाइल फोटो अतर सिंह शाक्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here