Homeप्रदेशट्रेन से कटकर युवक ने अपनी जीवन लीला की समाप्त, “सॉरी पिता...

ट्रेन से कटकर युवक ने अपनी जीवन लीला की समाप्त, “सॉरी पिता जी मैं आपके लिए कुछ कर नहीं पाया” – युवक की जेब से मिला सुसाइड नोट

इटावा/भरथना : कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अद्धा मंदिर के समीप डाउन लाइन के नीचे उस समय हडकंप मच गया, जब एक युवक का शव क्षत विक्षत अवस्था में पडा मिला, युवक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, सुसाइड नोट के अनुसार अपने पिता के तानों से झुब्ध होकर आत्महत्या की है, युवक बकेवर क्षेत्र का रहने वाला है ।

अद्धा मंदिर के समीप डाउन लाइन पर पोल संख्या 34K/ 810 के पास बीते सोमवार की देर शाम छह बजे युवक ने डायरी में सुसाइड नोट लिखकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है, युवक का शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला है । युवक अज्ञात कारणों से झुब्ध होकर खुदकुशी करने के लिए रेलवे ट्रैक पर आया था, जिसके बाद युवक ने सुसाइड नोट लिखकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । युवक की जेब में मिली डायरी के सुसाइड नोट में लिखा था कि “सॉरी पिता जी मैं आपके लिए कुछ कर नहीं पाया, माफ़ करना आपका नालायक बेटा अलोक यादव ।

आगे लिखा था मेरे मरने के बाद मेरे जेब में पांच सौ के चार और दो सौ के दो, कुछ खुले पैसे भी है, मेरी मां का ख्याल आप और मेरा भाई आशीष यादव रखेगे, अरे मेरे पिता जी अब हमेशा खुश रहना, बेटा गलत था ना इसलिए आप हमेशा परेशान थे , मैं दुनिया छोड़ कर जा रहा हूँ” मृतक सुसाइड नोट में अपने घर का नाम पता मोबाइल नंबर मोबाइल का पासवर्ड लिख कर गया है ।मृतक युवक के जेब में मिले सुसाइड नोट के अनुसार मृतक युवक की पहचान आलोक यादव पुत्र नामालूम ग्राम इकनौर बकेवर, इटावा के रूप में हुई है । जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । सूचना मिलने के बाद युवक के माता पिता तथा भाई समेत तमाम परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।

फोटो – घटना स्थल पर मृत पड़ा युवक

RELATED ARTICLES

Most Popular