भरथना,इटावा- तमिलनाडु राज्य के थोथूकुड़ी साइबर सेल पुलिस ने इटावा जनपद के भरथना कोतवाली क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक मोहित परिहार राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है। उस पर आरोप है कि उसने साइबर ठगी के जरिए आठ अलग-अलग बैंक खातों में पैसे का लेन-देन किया। तमिलनाडु पुलिस ने आरोपी को इटावा न्यायालय में पेश किया है, जहां से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद उसे तमिलनाडु भेजा जाएगा।भरथना कोतवाली पुलिस के मुताबिक,आरोपी मोहित परिहार ने 50 हजार रुपये लेकर आठ बैंक खाते खोले थे ।
इन खातों का उपयोग करके उसने साइबर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। यह फर्जीवाड़ा तमिलनाडु राज्य के थोथूकुड़ी में हुआ था,जहां लोगों से ठगी की गई थी। तमिलनाडु पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया और गहन जांच शुरू की, जिसके बाद यह खुलासा हुआ कि ठगी करने वाला युवक उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद के भरथना इलाके में रह रहा था। तमिलनाडु पुलिस ने इटावा पुलिस के सहयोग से मोहित की तलाश की और उसे भरथना के खुसरुपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। मोहित अपनी बुआ के घर इटावा आया हुआ था। आरोपी मोहित परिहार राजस्थान के जयपुर जिले के खंडेलवाल कॉलोनी, सांगानेर का निवासी है। मोहित परिहार 12वीं तक पढ़ा हुआ है और वर्तमान में ओला उबर टैक्सी चला कर अपना जीवन यापन करता है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर तमिलनाडु भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।