इटावा*
पुलिस सोशल मीडिया सेल कर रहा 24 घंटे निगरानी स्टंट व रील अपलोड करने वाले हो जाये सावधान
पुलिस का इन्टाग्राम एकाउन्ट प्रदेश में नम्बर 02 रैंक की फॉलोअर्स की संख्या हासिल की
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा की सोशल मीडिया सेल इटावा ने लगाया सम्पूर्ण जिले में स्टंट करने वालों एवं अवैध असलाह से रील बनाने वालों पर लगाम
सोशल मीडिया पर कड़ी कार्यवाही के चलते लगा है, अपराधियों पर लगाम अब नहीं करता कोई अवैध तमन्चा और चलती मोटर साइकिल पर स्टंट करने का प्रदर्शन
मीडिया पर आये- दिन युवाओं/नव युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर रॉब जमाने के उद्देश्य से इन्टाग्राम/फेसबुक/व्हाट्स एप्प पर अवैध तमन्चों के साथ रील बनायी जाती है
या फिर बुलेट/स्पोर्ट्स बाइकों पर स्टंट करते हुये वीडियो बनाकर अपलोड की जाती है
तथा आमजनमानस में अवैध असलाह का प्रदर्शन कर भय का माहौल व्याप्त किया जाता है
सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखते हुये ऐसे व्यक्तियों की रील/वीडियो/फोटो को प्राप्त उनके ऊपर कार्यवाही करायी जा रही है
जनपदीय पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही के चलते कोई भी स्टंट करते हुये वीडियो सोशल मीडिया पर डालने से डरता है
*सोशल मीडिया सेल *द्वारा अब तक कुल 50 से अधिक अवैध असलाह का प्रदर्शन करने वालों पर कार्यवाही करायी जा चुकी है ।*
*एवं मोटर साइकिल/कार पर स्टंट करते हुये वीडियो तथा रील सोशल मीडिया पर डालने वालों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये *10,00,000/- (दस लाख से अधिक रूपयों का चालान/सम्मन शुल्क वसूला जा चुका है*
उ0नि0 श्री यशोदा रानी, अभय शु्क्ला, अमन चौधरी, शैलेन्द्र यादव, राहुल प्रजापति, विशाल चौधरी, नीरज पाल, अनीश कटियार