HomeUncategorizedविशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया गया

विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया गया

भरथना।
मुख्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा भरथना में
9 नवंबर से विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा था जो कि रविवार 24 नवंबर तक था जिसमे 18 वर्ष पूरी कर चुके मतदाता नए वोटर कार्ड बनाये गए
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा भरथना में मतदाता पुनरीक्षण कार्य शुरू हुआ था जिसमें 18, वर्ष उम्र पूरी कर चुके मतदाताओं के लिए 9 नबंवर से विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था जिसमे आज अंतिम रविवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय में भाग संख्या 36 बीएलओ रोहित पोरवाल पर फार्म 6 एक व फार्म 7 दो भरे गए वही भाग संख्या
37 बीएलओ पवन पोरवाल ने बताया कि रविवार को केवल दो लोगो के फॉर्म 6 दो व फार्म 7 पांच भरा गया है वही परिगणित विद्यालय भरथना बीएलओ साहेब खां ने फार्म 6 दो फार्म 7 दो भरे गए है।

*ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार*

RELATED ARTICLES

Most Popular