Homeप्रदेशदुल्हन बेटी को डोली में विदाकर पिता ने दुनियां छोड़ी, विभिन्न रोगों...

दुल्हन बेटी को डोली में विदाकर पिता ने दुनियां छोड़ी, विभिन्न रोगों से ग्रसित अमीन ने हसीं खुशी बेटी को किया विदा

भरथना,इटावा- बेटी को दुल्हन बनाकर डोली में विदा करने के दूसरे दिन बीमारी से पीडित भरथना तहसील संग्रह अमीन के पद पर कार्यरत राजीव कुमार शुक्ला का उपचार के दौरान रविवार की सुबह निधन हो गया। उनकी मृत्यु की सूचना से खुशियों भरे घर में चीख पुकार के बीच कोहराम मच गया।

भरथना तहसील में संग्रह अमीन के पद पर कार्यरत राजीव कुमार शुक्ला पुत्र जय नारायण शुक्ला निवासी गिरधारीपुरा का विभिन्न गम्भीर बीमारियों से ग्रसित होने के कारण रविवार की सुबह लम्बे उपचार के दौरान निधन हो गया। बीती 22 नवम्बर को मृतक की मझली पुत्री साक्षी (रिचा) का विवाह सम्पन्न हुआ था। बेटी को डोली में विदा होने के दूसरे दिन बाद रविवार की सुबह राजीव शुक्ला का उपचार के दौरान कानपुर में निधन हो गया। लगातार उपचार जारी रहने व चिकित्सालय में भर्ती होने के कारण वह पुत्री की शादी में भी सम्मिलित नहीं हो पाये गये। उनके निधन की सूचना से शादी की खुशियों वाले घर में मौजूद परिजनों व रिश्तेदारों में चीख पुकार के बीच कोहराम मच गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular