Homeप्रदेशस्व.विधायक की प्रशंसा के आगे विरोधी भी कायल थे, पांच बार लगातार...

स्व.विधायक की प्रशंसा के आगे विरोधी भी कायल थे, पांच बार लगातार विधानसभा से निर्वाचित होकर रचा इतिहास

भरथना,इटावा- भरथना विधान सभा क्षेत्र का लगातार पाँच बार प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व विधायक स्व.महाराज सिंह यादव की 24वीं पुण्यतिथि पर समाजसेवियों सहित उनके परिजनों ने हवन पूजन अर्चन उपरान्त उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किये गये कार्यों का स्मरण किया।पूर्व विधायक स्व.महाराज सिंह यादव की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को कस्बा के जवाहर रोड के एसएवी डिग्री कालेज के समीप स्थित स्व.महाराज सिंह स्मारक स्थल पर पहुँचकर समाजसेवियों व पूर्व विधायक स्व.महाराज सिंह यादव के परिजनों सहित अन्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इससे पहले परिजनों ने हवन पूजन भी किया तथा भरथना में जनहित में उनके द्वारा किये गये कार्यों का भी स्मरण किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री विनोद यादव कक्का,पूर्व राज्यमंत्री अशोक यादव,पूर्व प्रमुख हरिओम यादव ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए क्या कि विरोधी भी स्व.विधायक के स्मरणीय रहे जिसके कारण लोकप्रिय स्व.विधायक का दल विरोधी कभी उनका विरोध नहीं कर सके थे।इस मौके पर अंकित यादव,ऋषभ यादव रिशु, ओमप्रकाश यादव मंत्री, सुरेश यादव लोकदल, सभासद पम्मी यादव,शिवा यादव,वीरेन्द्र यादव,सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष प्रताप वर्मा,गगन,अमन,मोहित, शौर्य यादव,अनिल यादव, मुकेश यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular