जनपद इटावा।यातायात माह नवम्बर-2024 के दृष्टिगत यातायात विभाग नें एनसीसी कैडेट एंव व्यापारी नेताओं के साथ यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली गयी जागरूकता रैली ।
‼एसएसपी इटावा द्वारा जनपद वासियों को वितरित किये गये हेलमेट ‼
रैली सम्पन्न होने के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा स्वयं जनपद वासियों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं सभी हेलमेट वितरित कर यातायात नियमों को पालन करने हेतु जागरूक किया गया, साथ ही यातायात नियमोॆ के पालन की शपथ दिलाई गयी ।
*इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात द्रविड़ कुमार सिंह, प्रभारी यातायात सुबेदार सिंह व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी, संरक्षक बृजेंद्र यादव, उघोग मंच के जिलाध्यक्ष भारतेन्द्र भारद्वाज, मीडिया प्रभारी इश्तियाक कुरैशी, शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे व्यापार मंडल इटावा
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार