भरथना/इटावा – भरथना कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत भरथना-बकेवर मार्ग पर पाली बम्बा के समीप उस समय हडकम्प मच गया, जब डिप्टी सीएमओ द्वारा एक क्लीनक को सील करने की कार्यवाही की गई, शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे डिप्टी सीएमओ यतेन्द्र राजपूत ने अपनी टीम के साथ भरथना पहुंचकर आई.जी.आर.एस पर की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए एक क्लीनक को सील करने की कार्यवाही की है ।बीते माह सितम्बर में भरथना के मोहल्ला राजागंज निवासिनी एक महिला ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि कस्बे के मोहल्ला राजागंज में पाली बम्बा के समीप एक क्लीनक में बीते 3 सितम्बर की सुबह वह अपने पति को दवाई दिलाने के लिए क्लीनिक पर ले गयीं थी, जहां डाक्टर द्वारा गलत इंजेक्शन लगा देने की वजह से उसके पति की मौत होने की शिकायत महिला ने जिलाधिकारी से की थी, जिसके बाद उक्त महिला ने एक शिकायत को आई.जी.आर.एस पर भी पंजीकृत कराया था।
आई.जी.आर.एस पर शिकायत प्राप्त होने के बाद डिप्टी सीएमओ यतेन्द्र राजपूत ने अपनी टीम के साथ भरथना पहुंचकर डॉ ब्रजेश कुमार उर्फ बबलू के सेवार्थ चिकित्सालय नामक क्लिनिक को सील किया है, जिसके बाद से क्षेत्र के झोलाछाप डोक्टरों में हडकम्प मचा हुआ है, डिप्टी सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे के मोहल्ला राजागंज में एक क्लीनक को सील किया गया है, जिसके सम्बन्ध में आई.जी.आर.एस पर शिकायत प्राप्त हुई थी, शिकायत मिलने के बाद सीज करने की कार्यवाही की गई है, उक्त मामले की जांच की जा रही है ।