_उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने शहर में जगह-जगह लगने वाले जाम से हो रहे व्यापारिक नुकसान सीओ सिटी को अवगत कराया
इटावा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान के नेतृत्व में सीओ सिटी से मिला और शहर में लगने वाले जाम के कारण व्यापारियों का हो रहे नुकसान से अवगत कराया सीओ सिटी ने शीघ्र ही इस पर कार्य योजना बनाकर व्यापारियों की समस्या हल करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर प्रथम बार सी ओ सिटी से मिलने पर उनको सोल उड़ा कर व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान जिला वरिष्ठ महामंत्री हरि गोपाल शुक्ला शहर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप जिला महामंत्री रमेश यादव जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कनौजिया जिला संगठन मंत्री रमेश जैन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार