विष्णु राठौर दूत समाचार
इटावा: ऑनलाइन गेमिंग की ऐसी लत लगी बेटे ने अपने पिता को ही ठगी का शिकार बना लिया , पिता कैंसर के मरीज है जो खुद परेशान रहते है। जमीन के 16 लाख रुपए पिता को मिले थे यह बात बेटे को पता चल गई , बेटा ऑनलाइन गेमिंग में इतना मगन था उसे अपने परिवार की कोई चिंता ही नहीं रही, उसने गेम खेलने के चक्कर में अपने पिता को अपनी अपहरण की सूचना देखकर फिरौती मांगी जिससे पिता ने बेटे को बचाने के लिए पहली बार 2 लाख रुपए दे दिए जब दूसरी बार बेटे ने फिर मोबाइल से मैसेज करके अपनी हत्या होने की बात पिता को बताई तो उन्होंने पुलिस से लिखित शिकायत की पुलिस पिता की शिकायत पर बेटे की तलाश कर रही थी । इसी बीच बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया ।
बता दे इटावा जनपद के मोतीलाल पुत्र सोनेलाल ग्राम टिमरुआ निवासी ने सैफई थाने में पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए बताया हमारे बेटे के फोन से मैसेज आया मेरा अपरहण हो गया है तीन लाख रुपए भेज दो । यह पहले भी अपरहण की झूठी सूचना देकर छल कपट करके रुपए ले चुका है। पुलिस ने मामला दर्ज करके बेटे की तलाश शुरू कर दी, पुलिस ने शनिवार की शाम बेटे को गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने खुलासे में बताई यह बातें
मामले का खुलासा करते हुए इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया प्रिंस पुत्र मोतीलाल (19) को पकड़ा गया है, जो सैफई थाना अंतर्गत ग्राम टिमरुआ का रहने वाला है । जो मैनपुरी जनपद में काम करता था कभी कभी दिल्ली, नोएडा भी जाता था , पिता कैंसर की बीमारी से पीड़ित है ।
हाइवे में गई जमीन का 16 लाख मुआवजा पिता जी को मिला था इस बात की जानकारी बेटे को हो गई थी , प्रिंस को ऑनलाइन गेमिंग की लत लगी हुई थी जो काफी रुपए हार गया था, जिन रुपयों को प्राप्त करने के लिए सीआईडी सीरियल देखा जिससे प्रभावित होकर इसने अपने ही मोबाइल से पिता के मोबाइल पर मैसेज किया जिसमें लिखा आपके बेटे का अपहरण हो गया है ।
एसएसपी ने कहां सितंबर माह में इसने ऐसे ही पिता से दो लाख रुपए लिया था और खुद अपने घर वापस आ गया था दुबारा इसने फिर पिता को वही कहानी बनाकर मैसेज किया। जिसकी शिकायत पिता ने सैफई थाने में की थी, पुलिस ने शक के आधार पर बेटे को उसके ही गांव से शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया । जिससे पूछताछ की गई , तो उसने यह स्वीकार किया कि मेरे द्वारा पिता से पैसे लेने के लिए ऑनलाइन गेमिंग के उद्देश्य से झूठी सूचना दी गई थी और मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ था। एसएसपी ने बताया कुल पांच लाख रुपए बेटे ने पिता से मांगे थे पहली बार दो लाख रुपए ले लिया था दूसरी बार में तीन लाख मांगा था जिससे वह ऑनलाइन गेमिंग जारी रख सके ।