इटावा:जनपद इटावा के कस्बा भरथना में प्रेस क्लब भरथना की आवश्यक बैठक प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुं0 महेश सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में कई गई बैठक के दौरान आगामी वर्ष में होने वाले कार्यो की रूपरेखा तैयार की गई।
कस्वा के मोहल्ला नारायन गंज नेविल गंज स्थित एमएस के विद्यालय में प्रेस क्लब भरथना की एक आवश्यक बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुई जिसमें सभी पदाधिकारियों को प्रेस क्लब के कार्ड वितरण किये गए साथ ही आगामी नववर्ष 2025 में होने वाले कार्यो की रूपरेखा तैयार की गई।
इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष महेश सिंह कुशवाह,महामंत्री अमित यादव रौली ,कोषाध्यक्ष इशरत अब्बासी,रामनरेश पोरवाल,ब्रजेश पोरवाल,संतोष गोस्वामी,प्रवल प्रताप सिंह, शिवम् कुमार गोस्वामी, जितेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार