HomeUncategorized211 मरीजों की निःशुल्क नेत्र जॉच एवं 27 मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन...

211 मरीजों की निःशुल्क नेत्र जॉच एवं 27 मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन हेतु शिविर में किया गया चयनित

अपना दल (एस) इटावा , इन्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी एवं विश्व हिन्दू परिषद इटावा के संयुक्त तत्वाधान मे एवं कुर्मी क्षत्रिय महासभा , इटावा के सहयोग से
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में लगातार 2 दिन तक आँखों की निःशुल्क जाँच व ऑपरेशन शिविर में निःशुल्क दवाइयों का भी वितरण केके इण्टर कालेज एवं श्री बाला जी (धर्मार्थ) आई हॉस्पीटल में की गयी
शिविर में मुख्य अतिथि समाज सेवी राजेश वर्मा सॉई टेन्ट ने दीप प्रज्वलित एवं पटेल जी की प्रतिमा में मर्ल्यापर्ण कर शिविर का शुभारंभ किया

आपने सरदार पटेल जी के कार्यो को सराहा
इण्डियन रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ० के के सक्सेना एवं सचिव डा० हरीशंकर पटेल “राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य “- अपना दल (एस) ने संयुक्त रूप बताया कि उपरोक्त निःशुल्क नेत्र शिविर मे 211 मरीजों की आँखों की जाँच कर मुफ्त दवा दी तथा 27 मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। आपने यह भी बताया कि
श्री बाला जी (धर्मार्थ) आई हॉस्पीटल इटावा द्वारा आधुनिक मशीनों एवं दिल्ली के डा० एस के दुबे जी के नेतृत्व में अन्य प्रसिद्ध डॉक्टरों की टीम के साथ वरिष्ठ नेत्र परिक्षण अघिकारी डॉ केके सक्सेना जी द्वारा गहनता से आंखों की जॉच की


शिविर को नींव की ईट की तरह सफल बनाने में विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री -भानू राजावत , जिला सेवा प्रमुख-राजा पाण्डे , कूर्मि क्षत्रिय महासभा , इटावा के अध्यक्ष अरूण कुमार वर्मा एवं देवराज वर्मा , सनद पटेल, अजय पटेल , अम्बरीष वर्मा ,ओमनाथ वर्मा ,इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी , इटावा के आजीवन सदस्य धर्मेन्द्र जैन , लल्लू वारसी ,वंश श्रीवास्तव , , प्रधानाध्यक- रमेश चन्द्र , अशोक राजपूत , कुलदीप , अशोक यादव , मनोज तिवारी ,तेजस पटेल ,अपना दल (एस) के राहुल श्रीवास्तव , सुधंशु वर्मा आदि
नारायण कालेज ऑफ साइंस एण्ड आर्ट्स के एनसीसी कैडेट्स का सरहानीय योगदान रहा

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

RELATED ARTICLES

Most Popular