इटावा।भरथना दिसंबर माह में ग्राहक पंचायत द्वारा देश भर में मनाया जाने वाला “राष्ट्रीय ग्राहक दिवस” पर ग्राहक पंचायत इटावा द्वारा आज कार्यालय पर बैठक आयोजित हुई इस बैठक में इटावा महोत्सव में ग्राहक जागरूकता प्रदर्शिनी स्टॉल लगाने,ग्राहक जागरण हेतु ई रिक्शा “ग्राहक जागरण रथ“ से बाजारों/मोहल्लों में भ्रमण किया जाना/स्कूली बच्चों से नगर में ”ग्राहक जागरण“ हेतु यात्रा निकालने पर विचार किया गया जिसे इसी माह में किया जाना सुनिश्चित किया गया।
ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष एडवोकेट निशांत पोरवाल ने मीडिया के माध्यम से ग्राहक जागरण पखवाड़ा के तहत इन 10 बिंदुओं की जानकारी देते हुए बताया
“ग्राहक जागरण पखवाड़ा”
1- ग्राहक पंचायत ग़ैर सरकारी,पंजीकृत, राष्ट्रीय स्तर पर पचास वर्षों से ग्राहक जागरण, ग्राहक प्रशिक्षण और ग्राहक समस्या समाधान के क्षेत्र में कार्य करनेवाला संगठन है।
2- उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम १९८६ (२०१९) को लागू करने में ग्राहक पंचायत की प्रमुख भूमिका रही है।
3- यह अधिनियम २४ दिसंबर,१९८६ को पारित हुआ इसलिए देश में २४ दिसंबर को “ग्राहक दिवस” के रूप में मनाया जा रहा है। ग्राहक पंचायत पूरे पखवाड़ा में अलग अलग विषय को लेकर देश भर में कार्यक्रम कर रहा है।
4- कल १५ दिसंबर से देश में “ग्राहक जागरण पखवाड़ा”
का प्रारंभ होने जा रहा है,जिसका उद्घाटन कार्यक्रम ४५० से अधिक स्थानों पर होगा।
5- देश के सभी राज्यो में में ४०० से अधिक जिलों में और ३०० से अधिक तहसीलदार में “ग्राहक पंचायत टोली” सक्रियता से कार्यरत है
6- हम यह संदेश दे रहे है की वर्तमान की आर्थिक निति ग्राहक लक्षी नहीं परंतु व्यापार लक्षी है क्योंकि की सभी आर्थिक व्यवहार में ग्राहक केंद्र बिंदु होने पर भी बाजार में वह केंद्र में नहीं है।
7- एम आर पी कितनी प्रिंट करनी चाहिए?इस के लिए न प्रतिबंध न कोई कानून है।मनमानी तरीके से मनचाही एम आर पी प्रिंट हो रही है और ग्राहक को लूट रहे है। ग्राहक पंचायत इस हेतू कानून बनाने के लिए कार्य कर रही है।
8- ओ टी टी प्लेटफार्म पर हिंसा, खुल्ला सेक्स और अभद्र भाषा का उपयोग हो रहा है,यूवा गुमराह हो रहा है और सरकार धृतराष्ट्र बनकर पतन का महाभारत देख रही है।ग्राहक पंचायत ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाई जानेवाली वेब सिरिंज पर प्रतिबंध की मांग कर रही है।
9- ऑनलाइन गेम्स और भ्रामक विज्ञापनों के माध्यम छात्र और युवा को गुमराह कर रहे है,जुआ खेलने के आदती बनाते है और उनके भविष्य को बर्बाद कर रहे है।ग्राहक पंचायत सरकार से ऑनलाइन गेम्स पर सम्पूर्ण प्रतिबंध की माँग करती है।
10- हम सायबर और सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से हो रहे फर्जी व्यापारी लूट के माध्यम से प्रत्येक ग्राहक को सावधान करने हेतू अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यम से सावधान कर रहे है।
इस बैठक में ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष निशांत पोरवाल(एडवोकेट),ब्रजेश पोरवाल (जिला मीडिया प्रभारी) संकल्प दुबे, दरविंदर सिँह,सुशांत उपाध्याय,राजेश चौहान,शिवेंद्र सिँह (एडवोकेट),रिषभ पोरवाल,अमन सोनी आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार