HomeUncategorizedजनपद प्रदर्शनी इटावा में आयोजित प्रथम महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन श्वेता...

जनपद प्रदर्शनी इटावा में आयोजित प्रथम महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन श्वेता मिश्रा उपजिलाधिकारी के द्वारा किया गया

जनपद प्रदर्शनी इटावा के तत्वावधान में आयोजित प्रथम महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन आज श्वेता मिश्रा जी उपजिलाधिकारी ने किया ।प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग की अध्यापिकाओं की दो टीम एसएमजीआई की तीन टीम स्टेडियम इटावा की एक टीम सेंट मेरी की एक टीम और महिला वकीलों की एक टीम ने प्रतिभाग किया


आज के मैचों में पहले मैच में स्टेडियम की टीम ने एसएमजीआई सुपर क्वीन की टीम को 75 रन से हराया दूसरे मैच में महिला वकीलों की टीम ने बेसिक की अध्यापिकाओं की पहली टीम को नौ विकेट से हराया तीसरे मैच में सैंट मैरी ने एसएमजीआई डेयर डेविल्स को हराया ,चौथे मैच में बेसिक शिक्षिकाओं ने एसएमजीआई नाइट एंजिल को पंद्रह रन से हराया ।कल सेमीफाइनल में स्टेडियम और सैंट मैरी के बीच तथा दूसरा मैच महिला वकीलों तथा बेसिक शिक्षिकाओं के मध्य होगा ।प्रतियोगिता में आए सभी खिलाड़ियों का संयोजक सौरभ पाठक ने आभार व्यक्त किया

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

RELATED ARTICLES

Most Popular