मक्का मदीना शरीफ से उमराह कर लौटे जायरीनों का भरथना के समाजसेवी आबिद अली फल वालों ने किया जोरदार स्वागत सम्मान
इटावा:भरथना मक्का मदीना शरीफ से उमराह कर लौटे जायरीनों का भरथना के समाजसेवी आबिद अली फल वालों ने अपने घर मोहल्ला महावीर नगर पर हज से आये सभी जायरीनों का फूलों की माला पहना कर व अंग बस्त्र भेंटकर और फल एवं मिठाई खिलाकर व तोहफे देकर जोरदारी के साथ स्वागत सम्मान किया।
मक्का शरीफ में 15 दिन पूरे कर उमराह कर लौटे अहमद अली ,नन्हे खा वारिसी ,खालिद मंसूरी,सकरूद्दीन सिद्दीक़ी ने बताया कि हर मुस्लिम की आरजू होती है कि एक बार मक्का शरीफ जरूर जाए मक्का मदीना की जियारत से दिल को सुकून और ईमान ताजा होता है इस दौरान सभी जायरीनों ने मक्का मदीना में देश मे चैन अमन, एकता और तरक्की की दुआएं की।
इस मौके पर मौलाना फ़हीम रज़ा, हाफिज अज़ीम साहब, शकील अहमद, इरशाद अली बल्लू, शाहरुख खान, रिजवान, सफीक मोहम्मद, आबिद भाई फल वाले, अमन कुमार, नीलू हलवाई, अरशिद आदि तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार