HomeUncategorizedमिस इटावा का खिताब प्रिया सिंह के नाम मिसिस इटावा बनी दीक्षा...

मिस इटावा का खिताब प्रिया सिंह के नाम मिसिस इटावा बनी दीक्षा वर्मा

इटावा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची श्वेतांबरी राय व नीलम राय वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की

कार्यक्रम आयोजक विशाखा मिश्रा ने श्वेतांबरी राय और नीलम राय वर्मा को मोमेंटों व पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए एक एक पेड़ भेंट किया

मिस इटावा निर्णायको के नाम सूचि पांडे, महक वर्मा, प्रियाश्री चौबे, सलोनी यादव, सुनीता डुडेजा, प्रीती छाबरा

मिस इटावा परिणाम

प्रथम- प्रिया सिंह द्वितीय- रागिनी पांडे तृतीय- नन्सी वर्मा

मिसिस इटावा निर्णायको के नाम सूचि पांडे, महक वर्मा, प्रियाश्री चौबे, सलोनी यादव, सुनीता डुडेजा, प्रीती छाबरा

मिसिस इटावा परिणाम

प्रथम- दीक्षा वर्मा द्वितीय- दिपाली पटेल तृतीय- दीपिका सक्सेना

सभी प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया महिला सम्मेलन हुआ संपन्न

बेबी शो के विजेताओं को श्वेतांबरी राय व नीलम राय वर्मा ने पुरस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया

जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय की धर्मपत्नी श्वेतांबरी राय ने कहा कि बहुत अच्छा लगता है मुझे यह जानकर कि इतने अच्छे-अच्छे कार्यक्रम होते है अपनी कला को प्रदर्शित करना और मंच पर आना अपने आप को बढ़ाना गलत नहीं है अपने आप से प्यार करना सीखना चाहिए महिलाएं हमारे समाज का श्रृंगार हैं करते रहना चाहिए कभी भी अपना टैलेंट और प्रतिभा को नहीं दबाना चाहिए प्रतिभा को नहीं दबाए टैलेंट दिखाइए जितना भी हो अपना बेस्ट दें मैं आपसे भी कुछ सीखूंगी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की धर्मपत्नी नीलम राय वर्मा ने कहा आप अपना हंड्रेड परसेंट दीजिए आप अपना 100% नहीं देंगे आप जब तक पूर्णत समर्पित नहीं रहेंगे आपको मंजिल नहीं मिल सकती आपको मंच मिल रहा है मंच कोई छोटा बड़ा नहीं होता है आप अपनी प्रतिभा बार-बार साबित कीजिए सब कुछ हमारे अंदर होता है हम उसे देख नहीं पाते हैं

ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार

RELATED ARTICLES

Most Popular