शहीद असफाक उल्ला खाँ, डॉ.गया प्रसाद कटियार सहित अन्य शहीदों के वंशज होंगे मौजूद : आकाशदीप जैन
इटावा। इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी के तत्वावधान में 28 दिसम्बर को सुबह 11 बजे प्रदर्शनी पंडाल में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्वतंत्रता सेनानी सम्मेलन के संयोजक तहसीलदार सदर जय प्रकाश सिंह, राष्ट्रीय स्वतंत्रता सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव आकाशदीप जैन ने बताया कि जिले और प्रदेश के सभी सेनानी व उनके आश्रितों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में शहीद असफाक उल्ला खां के पौत्र,भगत सिंह के साथी के वंशज क्रांति कटियार, शहीद मेला के संयोजक राज त्रिपाठी, चंबल संग्रहालय पंचनद के महानिदेशक डॉ. शाह आलम राना, जनप्रतिनिधी, जनपद के वरिष्ठ आलाधिकारी, राष्ट्रीय कविगण आदि उपस्थित रहेंगे।
ब्रजेश पोरवाल सब एडीटर दूत-समाचार