जसवंतनगर,इटावा: जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कबाड़ की दुकान में आग लग जाने के बाद उसमें रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।*कबाड़ की दुकान में आग लगने से मचा हड़कंप*इटावा जिले के जसवंतनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कैस्त हाईवे के पास पंकज कुमार अपनी कबाड़ की दुकान खोले हुए हैं जिसमें वह कबाड़ का सामान खरीदने का काम करते हैं।
शुक्रवार को सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में अचानक से आग लग गई है। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे तो देखा कि प्लास्टिक में आग लगी हुई थी और उसकी लपटे काफी ऊपर जा रही थी। वहीं स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने के लिए पानी का इस्तेमाल किया लेकिन नाकामयाब साबित हुए। देखते ही देखते दुकान में रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया।*दो लोगों पर दुकानदार ने लगाया आरोप*पंकज कुमार ने इस मामले में डायल 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
वही दुकानदार पंकज कुमार ने बताया कि उनकी दुकान में लगभग 2 लाख का माल भरा हुआ था। हम इसी दुकान के सहारे अपने घर का पालन पोषण करते थे। लेकिन इसमें आग लगने से सब कुछ खत्म हो गया। कहीं दुकानदार ने दो लोगों के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। वह इस मामले में कोतवाली प्रभारी राम सहाय ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमारी पुलिस को दुकान में आग लगने की जानकारी मिली थी मौके पर पहुंचे तो वहां पर सामान जल चुका था। अंदाज़ा लगाए जा रहा है कि किसी ने दुकान में आग लगाई हो सकती है लेकिन पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है अगर कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।