जसवंतनगर,इटावा: राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम मलाजनी के पास हाइवे किनारे स्थित एक ढाबे पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर रात छापेमारी कर चार डंपरों को अवैध रूप से मौरंग बालू का बजन बढ़ाने व चमक लाने के उद्देश्य से पानी से लबालब करते हुए रंगे हाथों पकड़ा,चंद मुनाफे के लिए मौरंग कारोबारी खदानों से सस्ती मौरंग बालू डंपरों में लादकर यहां लाते हैं और अवैध तरीके से मौरंग को पानी की बेहताशा मोटी धार से बालू को चमकदार और बजनीली बनाकर मंडियों में चारगुना दामों में बेचकर बड़ा मुनाफा कमाते हैं। क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे ने बताया कि यह कार्यवाही पुलिस टीम के साथ मिलकर की गई है।
इससे पहले भी इसी तरह की छापेमारी कर कुछ दिनों पूर्व भी एक ढाबे से दो डंपरों को पकड़ा गया था और खनन अधिकारियों को बुलाकर जुर्माना वसूला गया था,लेकिन शिकायत बराबर मिल रही थी कि यहां हाइवे किनारे चार-पांच ढाबो पर इस तरह का अवैध कार्य निरंतर किया जा रहा है। इस बाबत देर रात यह बड़ी कार्रवाई की गयी,आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।उन्होंने कहा कि मौरंग को धोने के लिए हजारों लीटर पानी की बर्बादी के साथ हाईवे की सड़क भी खराब होती है।जल दोहन के अलावा वातावरण भी दूषित होता है। ऐसे चंद मुनाफा खोरो के खिलाफ पुलिस,खनन अधिकारी और एआरटीओ की कार्रवाई के अतिरिक्त भू संरक्षण,पर्यावरण,विद्युत, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आदि विभागों को सूचित कर अग्रिम कार्रवाई के लिए कहा गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह ने बताया है कि पकड़े गए डंपरों के खिलाफ खनन अधिकारी व एआरटीओ आदि को बुलाकर जुर्माना लगाकर 3 लाख 55 हजार रुपये का वसूल कर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करते हुए वाहनो को सीज किया गया और होटल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।बताया गया है कि यहां मानकों को दरकिनार कर कुछ ढाबों पर प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद किया जा रहा है।यहां मौरंग लदे डंपरों को धोने का काम किया जाता है। जिसमे मौरंग बालू लादकर आए डंपरों की मौरंग को पानी से भिगोया जाता है। जिसके लिए बोरिंग कर पंपिंग सेट से पानी निकाला जाता है एक डंपर के मौरंग की धुलाई में करीब दो घंटे का समय लगता है और एक डंपर की ढुलाई के करीब दस हजार लीटर पानी खर्च होता है। जिससे लिए प्रति डंपर 800 से लेकर 1 हजार रुपये तक का चार्ज ढाबा संचालकों द्वारा लिया जाता है। हाईवे के किनारे चल रहे ऐसे ढाबों पर लोडिड गाड़ियों के आने से सड़क की जमीन धंस गई हैं।जिस कारण सड़क दुर्घटना का खतरा मंडराता रहता है।