कब्जे से भारी मात्रा में गांजा व 2अवैध तमंचा 5जिन्दा कारतूस बरामद
इटावा: थाना कोतवाली पुलिस ने 2गांजा तस्करों को भारी मात्रा में गांजे व अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए दोनों अभियुक्तों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास है. थाना कोतवाली पुलिस कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत तहसील चौराहे पर भ्रमणशील थी इसी दौरान प्राप्त अभिसूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति धूमनपुरा पुलिया के पास बने मन्दिर पर मोटर साइकिल पर गाँजा लेकर खड़े हैं जिनके पास अवैध हथियार भी हैं । सूचना के आधार पर पुलिस टीमों द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करके 02 अभियुक्तों को मोटर साइकिल सहित धूमनपुरा पुलिया के पास बने मन्दिर से सुबह लगभग ढाई बजे गिरफ्तार किया गया ।
पकडे गए अभियुक्तों की जब तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 02 अवैध तमन्चा 315 बोर व 05 जिन्दा कारतूस 315 बरामद किये गये एवं मोटर साइकिल पर रखी बोरी को चैक करने पर उसमें से कुल 11 किलो 440 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया । पुलिस पूछताछ में पकडे गये अभियुक्तों ने नाम पता बताते हुये हए बताया कि यह गांजा हम लोग मध्यप्रदेश से सस्ते दामों मे खरीदकर इटावा के आस-पास के राहगीरों को मँहगे दामों में बेचकर लाभ कमाते हैं । बरामद होण्डा साइन मोटर साइकिल को भी सीज किया गया ।
गिरफ्तार किये गए अभियुक्त हिमांशू शर्मा उर्फ छुहारी उर्फ आयुष पुत्र उमेश कुमार शर्मा निवासी अड़्डा श्यामलाल थाना फ्रेण्ड़्स कालोनी, हर्ष कुमार उर्फ कन्हैया पुत्र प्रेम कुमार निवासी शिवप्रताप राजपूत वाली गली आनन्द नगर थाना कोतवाली जनपद इटावा है. जिनके विरुद्ध पूर्व से ही जनपद के विभिन्न थानों में आपराधिक मामले दर्ज है.