इटावा – जिला स्टीयरिंग कमेटी की बैठक जिलाधिकारी अवनीश राय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूति की गई । जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा ड्रग इंस्पेक्टर एवं समस्त संयुक्त अधिकारियों द्वारा टीम बनाकर जांच की जाए।
उन्होंने कहा कि कोटेदारों के रजिस्ट्रेशन आदि करना सुनिश्चित करें साथ ही साथ उन्होंने यह भी अवगत कराया की सैंपलों की संख्या बढ़ाई जाए।साथ ही होटल, ढाबे, विद्यालय ,मेडिकल एवं नवोदय विद्यालय आदि मैं मैस में जाकर खाने आदि की जांच अवश्य की जाए। उन्होंने कहा कि ड्रग स्टोर की दुकानों में जितने भी कैमरा लगाए गए हैं उनकी लिस्ट उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि जनपद की प्रत्येक सीएससी पर कैंटीन की व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि खाद एवं औषधि की खरीदारी को लेकर पक्का बिल होना चाहिए जिससे किसी भी चीज में कोई समस्या ना हो। उन्होंने कहा कि किसी खाद्य पदार्थ में पेस्टीसाइड या केमिकल नहीं आने चाहिए इससे हमारे हेल्थ पर गलत प्रभाव पड़ता है।बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह,खाद एवं रसद अधिकारी सहित समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।